अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
रविवार, 25 जुलाई 2021
Home
uttar-pradesh-news
uttarakhand-news
Kanwar Yatra : हरिद्वार में बढ़ी सख्ती, पुलिस ने हरकी पैड़ी से 14 कांवड़ियों को पकड़कर किया क्वारंटीन
Kanwar Yatra : हरिद्वार में बढ़ी सख्ती, पुलिस ने हरकी पैड़ी से 14 कांवड़ियों को पकड़कर किया क्वारंटीन
इस बार भी कोरोना के कारण कांवड़ मेला स्थगित है। कांवड़ियों के हरिद्वार आने से रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं। बावजूद इसके कांवड़िए हरकी पैड़ी पहुंच रहे हैं।
कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के जिला और पुलिस प्रशासन के दावे खोखले साबित हो गए। सावन के पहले ही दिन हरियाणा के 14 कांवड़िए भगवा वस्त्र धारण किए न केवल हरकी पैड़ी तक पहुंचे, बल्कि सामूहिक रूप से बम बम भोले के जयकारे लगा रहे थे। पुलिस ने उनको पकड़कर 14 दिनों के लिए प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटीन कर दिया है। पुलिस ने कांवड़ियों की वेशभूषा बेचने वाले दो फेरी दुकानदारों पर भी कार्रवाई की है।
इस बार भी कांवड़ मेला स्थगित है। कांवड़ियों के हरिद्वार आने से रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं। बावजूद इसके कांवड़िए हरकी पैड़ी पहुंच रहे हैं। सावन के पहले दिन रविवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में कांवड़ वेशभूषा पहन बम-बम भोले के नारे लगाने वाले 14 कांवड़ियों को पुलिस ने पकड़ा है।
इनके नाम बृजमोहन यादव, सूरज, अंशुल, अमन, विकास पांडे, भानु सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, प्रदीप, सुशील, शैलेश कुमार, अरविंद कुमार, अंकुर शर्मा निवासी कुंडली सोनीपत हरियाणा हैं। इनके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कांवड़ संबंधित सामग्री बेचने वाले दो फेरी दुकानदार राहुल सैनी थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और तोतीराम सैनी निवासी हरिपुर कलां थाना रायवाला देहरादून के खिलाफ भी कार्रवाई की है। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि कांवडियों पर नजर रखी जा रही है। दूसरे प्रदेशों में पुलिस टीमें भेजकर वहां की पुलिस की मदद से लोगों को कांवड़ मेला स्थगित होने की जानकारी दी जा रही है।
बॉर्डर से कांवड़ियों को लौटाने के दिए निर्देश
कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद कांवड़ मेला जोन अधिकारी हरीश वर्मा ने नारसन बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाहरी राज्यों से कांवड़ लेने आने वालों को बॉर्डर से ही वापस लौटाने के निर्देश दिए। साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।
कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद बाहरी राज्यों से कांवड़ लेने लोग हरिद्वार न आएं, इसके लिए सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार से सावन माह का पहला दिन शुरू हो गया है। ऐसे में रविवार की सुबह कांवड़ मेला जोन अधिकारी हरीश वर्मा ने नारसन बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही 72 घंटे की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही सीमा में प्रवेश देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि अगर बाहरी राज्यों से लोग कांवड़ लेने आते हैं तो उन्हें बॉर्डर पर ही रोककर वापस भेजने की अपील करें। अगर कोई नहीं मानता है तो कार्रवाई करें। इस दौरान सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ एके शर्मा, मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट और नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार आदि मौजूद रहे।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345