- - www.livehindustan.com/career/results पर जाएं।
- - एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें।
- - एमपी बोर्ड 12 वीं 2021 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- - यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
गुरुवार, 29 जुलाई 2021
Home
Madhya Pradesh news
MPBSE MP Board 12th Result 2021 : रिजल्ट जारी, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें अपना परिणाम
MPBSE MP Board 12th Result 2021 : रिजल्ट जारी, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें अपना परिणाम
MPBSE MP Board 12th Result 2021 Live Updates : एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक किए जा सकते हैं। नीचे अपना रोल नंबर डालकर चेक करें रिजल्ट-
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपीबीएसई ) के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने की। इस साल करीब साढ़े 7 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कोरोना के चलते इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दीं गई थीं। ऐसे में 10वीं की तरह 12वीं का परिणाम भी मूल्यांकन नीति से जारी किया गया है। अगर कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट है तो कोविड-19 महामारी की स्थिति खत्म होने के बाद उसे परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। वह परीक्षा में बैठकर अपने मार्क्स सुधार सकेंगे।
MP Board 12th Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट
12:25 PM - सभी प्राइवेट छात्र पास
इस बार प्राइवेट मोड से पंजीकृत सभी 71996 छात्रों को पास घोषित कर दिया गया है। यानी प्राइवेट छात्रों का पास प्रतिशत भी 100 फीसदी रहा। 19925 (27.67%) फर्स्ट डिविजन से , 33944 (47.14%) सेकेंड डिविजन से और 18126 (25.17%) थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
12:14 PM - सभी छात्र पास हो गए हैं। लेकिन सभी के लिए कॉलेजों में सीटें नहीं है। इस सवाल पर इंदर सिंह परमार ने कहा कि इस बार कोशिश करेंगे कि 12वीं पास सभी छात्रों का एडमिशन कॉलेजों में हो जाए।
12:12 PM - स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा सितंबर में होगी। 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक विषय या सभी विषयों में बैठ सकते हैं।
12:11 PM - डिविजन वाइज पास प्रतिशत
52 फीसदी - फर्स्ट डिविजन से पास
40 फीसदी - सेकेंड डिविजन से पास
7 फीसदी - थर्ड डिविजन से पास
12:11 PM - परीक्षा में पंजीकृत सभी छात्रों को पास घोषित कर दिया गया है।
12:00 PM - परीक्षा परिणाम जारी।
11:55 AM - एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड हुआ।
11:17 AM - एमपी बोर्ड कार्यालय में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार का इंतजार हो रहा है। रिजल्ट जारी करने की तैयारी हो चुकी है।
11:15 AM - जानें पिछले 5 सालों का पास प्रतिशत
साल 2020 - 68.81 फीसदी
2019 - 72.37 फीसदी
2018 - 68 फीसदी
2017 - 67.8 फीसदी
2016 - 69.33 फीसदी
11:05 AM - ऐप से भी चेक कर सकते हैं एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट
गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE ऐप या MP MOBILE ऐप डाउनलोड करें। Know Your Result का चयन कर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट आ जाएगा।
10:52 AM - रिजल्ट के लिए एमपी बोर्ड ने 10वीं के 6 विषयों में से सबसे ज्यादा अंक वाले 5 विषयों को आधार बनाया है।
10:15 AM - आज एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के साथ हायर सेकेंडरी व्यावसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेंडरी (अंध, मूक, बधिर श्रेणी) का परिणाम भी जारी होगा।
09:45 AM - पिछले साल 12वीं कक्षा में 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे लेकिन इस साल निश्चित तौर पर रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है।
09:25 AM - एमपी बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू हो गई है। करीब 12 बजे यहां स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार पहुंचेंगे।
08:25 AM - मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। दसवीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के नंबरों के आधार पर बारहवीं कक्षा के विषयों की मैपिंग करके विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार किया गया है।
07:35 AM - पिछले साल के एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो 68.81% विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियां 73.4 फीसदी जबकि लड़के 64.66 फीसदी पास हुए थे। आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह (500 में से 486 मार्क्स), साइंस-मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (दोनों के 495-495 अंक) और कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला (487 अंक) ने टॉप किया था। 2019 की तुलना में रिजल्ट करीब 4 फीसदी कम रहा था। करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
06:40 AM - मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार आज दोपहर 12 बजे कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री परमार माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेण्डरी (अंध, मूक, बधिर) श्रेणी के परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्याथीर् और अभिभावक के लिए विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करायी है। विद्याथीर् और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल के अलावा अन्य पोर्टलों में परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
06:10 AM - इस वर्ष 12वीं परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। टॉपरों का ऐलान भी नहीं होगा।
05:35 AM - अगर आप चाहते हैं कि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल फोन पर अलर्ट भी आए, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।
MPBSE MP Board 12th Result 2021 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
05:10 AM - विस्तार से समझें एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट फॉर्मूला
12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए 10वीं के विषयों का 12वीं के संकायवार विषयों से मैपिंग की गई है। नियमित और स्वाध्याय परीक्षा के किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त विषय या अतिरिक्त संकाय के छात्रों को उस विषय में दसवीं के साथ मुख्य संकाय के अनुसार मैप किए गए विषय अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। श्रेणी सुधार छात्रों के अंक हाईस्कूल से मैप किए गए समूह के अंक के अनुसार ही दिए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश अनुसार बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति में हाईस्कूल के सबसे अधिक अंकों वाले विषयों के अतिरिक्त छठवां विषय 12वीं कक्षा के जिस विषय से मैप किया जाएगा, उस विषय में हाईस्कूल के तृतीय भाषा विषय के अंक प्रदान किए जाएंगे। उदाहरण के लिए किसी छात्र को हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय के अंक बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के अंतर्गत बाहर होने के कारण उसके परिणाम में नहीं जोड़े गए हैं, तो ऐसे छात्र को 12वीं के परीक्षा परिणाम में सामाजिक विज्ञान विषय के अंकों के स्थान पर 10वीं की तृतीय भाषा के अंक प्रदान किए जाएंगे।
इसी तरह प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित मापदंड अनुसार कुल 100 अंकों में से गणना उपरांत 12वीं की परीक्षा के प्रायोगिक भाग वाले विषयों में प्रायोगिक भाग में अंक, छात्र द्वारा 100 में से अर्जित प्राप्त अंको के प्रतिशत अधिभार के आधार पर प्रदान किए जायेगे। उदाहरण के लिए यदि किसी छात्र को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होते हैं तो भौतिक शास्त्र के प्रायोगिक भाग में 30 अंकों का 70 प्रतिशत अंक अथार्त 21 अंक प्रदान किए जाएंगे और शेष 49 अंक सैद्धांतिक भाग में प्रदर्शित किए जायेगे।
05:00 AM - कैसा रहा एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
14 जुलाई को एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन से घोषित किए जा चुके हैं जिसमें 100 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा के लिए 916348 रेगुलर और 79188 स्वाध्यायी छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे गए थे। 914079 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 356582 (39 फीसदी) परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 397626 (43.50 फीसदी) द्वितीय श्रेणी में एवं 159871 (17.48 फीसदी) परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए। इस प्रकार कुल 914079 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345