अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शुक्रवार, 2 जुलाई 2021
Home
united-arab-emirates
world-news
UAE's decision : अपने नागरिकों के लिए भारत-पाक समेत 14 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध
UAE's decision : अपने नागरिकों के लिए भारत-पाक समेत 14 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने नागरिकों के भारत और पाकिस्तान सहित 14 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया।
यूएई के विदेश मामले और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय (एमओएफएआईसी) और राष्ट्रीय आपातकालीन संकट तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यूएई के नागरिकों के भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, वियतनाम, नामीबिया, जाम्बिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, युगांडा, सिएरा लियोन, लाइबेरिया, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
यूएई की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के जरिए एक बयान में कहा गया, 'इन देशों में यूएई के राजनयिक मिशन, आपातकालीन मामलों, आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और पहले से अधिकृत व्यापार व तकनीकी प्रतिनिधियों को इससे छूट है। यहां गुरुवार को कोविड के 1675 नए मामले मिले, जबकि आठ की मौत हुई। यहां एक जुलाई को कोरोना के कुल मामले छह लाख 34 हजार 582 लाख थे और 1819 लोगों की मौत हो चुकी थी।
Tags
# united-arab-emirates
# world-news
About Bharat Rajneeti
world-news
लेबल:
united-arab-emirates,
world-news
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345