अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
सोमवार, 16 अगस्त 2021
Home
Afghanistan
Afghanistan news in hindi :- कानून नहीं बंदूक से चलेगा अफगानिस्तान, संसद में घुसे तालिबानी, हथियार लेकर स्पीकर की कुर्सी पर बैठे
Afghanistan news in hindi :- कानून नहीं बंदूक से चलेगा अफगानिस्तान, संसद में घुसे तालिबानी, हथियार लेकर स्पीकर की कुर्सी पर बैठे
आने वाले दिनों में अफगानिस्तान की तकदीर क्या होगी और किस तरह तालिबानी इसे चलाने जा रहे हैं, इसकी बानगी दिखने लगी है। राष्ट्रपति भवन के साथ ही तालिबानियों ने संसद भवन पर भी कब्जा कर लिया है। किसी लोकतंत्र में मंदिर की तरह पवित्र माने जाने वाले संसद के भीतर तालिबानी लड़ाके हथियारों के साथ घुसे और यहां तक कि स्पीकर की कुर्सी पर भी जाकर बैठ गए। बता दें, इस संसद भवन का निर्माण भारत ने ही कराया था और 2015 में पीएम मोदी की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि संसद भवन के भीतर तालिबानी लड़ाके बंदूक लहरा रहे हैं। एक लड़ाका बंदूक लेकर स्पीकर की कुर्सी पर बैठा हुआ दिख रहा है तो उन कुर्सियों पर भी बंदूकधारी बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जिनपर दो सप्ताह पहले ही अफगानिस्तान के जनप्रतिनिधि बैठते थे।
रविवार को तालिबान ने काबुल में प्रवेश के साथ राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। इन तस्वीरों के साथ ही दुनिया में इस बात का ऐलान हो गया कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही विद्रोहियों ने अपने मंसूबों को अंजाम दे दिया है। कुछ ही देर में राष्ट्रपति के देश छोड़ने की भी खबर आ गई और इस तरह तालिबानराज का आगाज हो गया है।
राजधानी काबुल सहित देश के सभी बड़े शहरों और प्रमुख स्थानों पर तालिबानी लड़ाके मोर्चा संभाले हुए नजर आ रहे हैं। कट्टरवादी बंदूकधारियों के डर से अफगानिस्तान में भगदड़ मच चुकी है। लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। सोमवार काबुल एयरपोर्ट से बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। लोगों ने विमानों के बाहरी हिस्से पर लटकर भागने की कोशिश की और गिरकर मारे गए।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345