- राखी सावंत ने लिया स्पाइडर वुमेन अवतार
- वायरल हो रही हैं राखी सावंत की तस्वीरें
- फिर बिग बॉस में नजर आएंगी राखी सावंत
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 18 अगस्त 2021
Home
Bigg Boss
BIGG BOSS के घर पहुंच गई ये 'स्पाइडर वुमेन' राखी सावंत (Rakhi Sawant), सेट के बाहर लगा लिया बिस्तर और...
BIGG BOSS के घर पहुंच गई ये 'स्पाइडर वुमेन' राखी सावंत (Rakhi Sawant), सेट के बाहर लगा लिया बिस्तर और...
राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर से बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) में कदम रखने जा रही हैं.
खास बातें
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली डांसर-एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन कुछ न कुछ ऐसा कर देती हैं जिसके चलते वह सुर्खियों में बनी रहती है. बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री उस वक्त हुई थी जब टीआरपी का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा था. राखी (Rakhi Sawant) ने बिग बॉस हाउस (Bigg Boss) में कदम रखा और टीआरपी अपनी बुलंदियों पर पहुंच गई.
बिग बॉस को आई राखी की याद?
अब ऐसा लगता है कि बिग बॉस (Bigg Boss) को एक बार फिर से राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जरूरत पड़ने वाली है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर से बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) में कदम रखने जा रही हैं. हाल ही में वह बिग बॉस OTT (Bigg Boss OTT) के सेट के बाहर नजर आईं और घर के भीतर एंट्री करने से पहले पापाराजी के कैमरा ने उन्हें इस अनूठे अंदाज में कैप्चर किया. राखी (Rakhi Sawant) ने जमकर कैमरा के आगे पोज मारे.
कैसा था राखी सावंत का आउटफिट?
राखी सावंत (Rakhi Sawant) लाल और नीले रंग का आउटफिट पहने नजर आईं और उन्होंने अपने चेहरे के लिए एक स्पाइडर मैन मास्क भी बनवाया हुआ था. राखी (Rakhi Sawant) ने गले में बहुत हेवी गोल्डन कलर का नेकलेस पहना हुआ था और फेस पर भी रेड एंड ब्लैक कलर का मेकअप कर रखा था. उन्होंने एक हाथ में स्पीकर और दूसरे हाथ में सूटकेस कैरी किया था जिसमें संभवतः उनका सामान था.
फिनाले एपिसोड तक पहुंची थीं राखी
राखी सावंत (Rakhi Sawant) को वहां पर इस अंदाज में देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और फोटोग्राफर्स राखी की तस्वीरें लेने के लिए दीवाने नजर आए. बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) लोगों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं चूकती हैं. उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि पिछले सीजन में राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिनाले एपिसोड तक पहुंच गई थीं.
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345