एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा नहीं होने की सभी अटकलों पर पूर्णविराम विराम लगा गया है। एक्ट्रेस सुमोना ने खुद इन अफवाहों को खारिज करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के सेट से एक तस्वीर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये ऐलान किया है कि वह 'काम पर वापस' लौट आई हैं।
सुमोना चक्रवर्ती की 'द कपिल शर्मा शो' में वापसीसुमोना द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह 'द कपिल शर्मा' शो की एक टीम के सदस्य के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। नए सीज़न के प्रोमो से गायब होने के बाद सुमोना के शो छोड़ने की अफवाहें फैलने लगीं। इस प्रोमो को हाल ही में कपिल ने अपने सोशल अकाउंट से शेयर किया था।
अर्चना पूरन सिंह ने किया कंफर्मवहीं शो में सुमोना की वापसी को जज अर्चना पूरन सिंह ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि सुमोना इस शो का हिस्सा हैं। अर्चना पूरन ने आजतक बात करते हुए कहा, 'अगर आपको लगता है कि सुमोना शो में नहीं हैं तो आपको जल्द ही सरप्राइज मिलने वाला है। शो में सुमोना तो हैं लेकिन उनका अवतार बहुत अलग होगा, लेकिन हमारे पास वही प्यारी सुमोना रहेंगी।
'द कपिल शर्मा शो' नजर आएंगे अक्षय कुमार -अजय देवगन
दर्शकों का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' सोनी टीवी पर 21 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एकदम तैयार है। हाल ही में कपिल ने इस शो नये सेट की पहली झलक अपने फैंस के साथ साझा किया था। इसके अवाला उन्होंने बताया था कि आने वाले दिनों में अजय देवगन और अक्षय कुमार इस शो में बतौर गेस्ट शामिल होने वाले हैं।