- 12 घंटे के भीतर दो नेताओं की हत्या
- बीजेपी नेता की भी हुई है हत्या
- जानें- मामले में पुलिस ने क्या कहा
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 22 दिसंबर 2021
Home
kerala-news
Kerala news: Social Democratic Party of India नेता की हत्या मामले में RSS के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस- "हमारे पास पर्याप्त सुराग, जल्द दोषियों की पहचान करेंगे"
Kerala news: Social Democratic Party of India नेता की हत्या मामले में RSS के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस- "हमारे पास पर्याप्त सुराग, जल्द दोषियों की पहचान करेंगे"
12 घंटे के भीतर अलप्पुझा जिले में दो पार्टी के नेताओं की हत्या कर दी गई थी। इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India) के नेता हैं जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता हैं।
HIGHLIGHTS
नयी दिल्ली: केरल पुलिस ने अलाप्पुझा में Social Democratic Party of India (एसडीपीआई) नेता के एस शान की कथित हत्या मामले में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये हत्या के पीछे बनाई गई योजना और साजिश में शामिल थे। पुलिस ने कहा, "हमारे पास पर्याप्त सुराग हैं और हम जल्द ही दोषियों की पहचान करेंगे।"
दरअसल, रविवार को अलप्पुझा जिले में दो पार्टी के नेताओं की हत्या कर दी गई थी। इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India) के नेता हैं जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता हैं। इन घटनाओं के बाद रविवार को पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई।
जिले के अधिकारियों के मुताबिक Social Democratic Party of India (एसडीपीआई) के प्रदेश सचिव की हत्या के बाद करीब 12 घंटे बाद भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी गई। इससे पहले केरल में Social Democratic Party of India (एसडीपीआई) के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया था।
एस शान की पार्टी Social Democratic Party of India (एसडीपीआई) ने आरोप लगाया है कि घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ है। पुलिस को संदेह है कि शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास पर घातक हमला किया गया है। श्रीनिवास भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य भी थे।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345