प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब रैली आज, फिरोजपुर में बना 50 हजार कुर्सियों वाला विशेष पंडाल, जानें किसानों का रुख - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

बुधवार, 5 जनवरी 2022

प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब रैली आज, फिरोजपुर में बना 50 हजार कुर्सियों वाला विशेष पंडाल, जानें किसानों का रुख

Ferozepur | Assembly elections की घोषणा से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली के साथ भाजपा पंजाब में अपना चुनावी अभियान शुरू कर रही है। पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए यहां विशाल पंडाल तैयार किया गया है। मंगलवार को दिन भर बूंदाबांदी के बीच रैली की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी रहीं। पंडाल में 50,000 कुर्सियां लगाई गई हैं। यहां मंच को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए 10,000 सुरक्षा कर्मचारी रैली स्थल पर तैनात किए गए हैं।
PM Modi Ferozpur Rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 जनवरी को होने वाली फिरोजपुर रैली को सफल बनाने के लिए मंगलवार को दिन भर बूंदाबांदी के बीच युद्ध स्तर पर तैयारियां चलती रहीं। यहां बने विशाल पंडाल में 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।
पीएम के लिए बनाए गए कुल 7 हैलिपैड (Total 7 helipads built for PM)

प्रधानमंत्री के आगमन के लिए यहां तीन helipads बनाए गए हैं। वहीं, हुसैनीवाला बॉर्डर (Hussainiwala Border) के पास चार हैलीपैड अलग से तैयार किए गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी रैली की तैयारियों का जायजा लेते रहे। उनके साथ एडीजीपी पंजाब भी मौजूद रहे।

फिरोजपुर में उत्सव का माहौल (Festive atmosphere in Firozpur)

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (Union Minister of Jal Shakti) और भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत फिरोजपुर में ही डेरा जमाए हुए हैं। वह दिन भर कार्यक्रम की पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा करते रहे। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और हरदीप पुरी भी फिरोजपुर पहुंच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर उत्सव सा माहौल है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर फिरोजपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम 490 करोड़ की लागत से बनने वाले पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर (Satellite Center of PGI) और 400 बेड वाले hospital का शिलान्यास करेंगे।




इधर, किसानों का रैली का विरोध करने का एलान (Here, the farmers announced to oppose the rally)

फिरोजपुर।, किसान मजदूर संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने का एलान किया है। मंगलवार को रैली स्थल की ओर जा रहे किसान मजदूर संघर्ष समिति के काफिले को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। समिति के पंजाब प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, उपप्रधान जसबीर सिंह पिद्दी और जिला प्रधान इंद्रजीत सिंह बाबाठ ने कहा कि लखीमपुर खीरी घटना में इंसाफ, एमएसपी गारंटी का कानून बनाने, दिल्ली पुलिस सहित सभी राज्यों में किसानों मजदूरों पर डाले केस वापस लेने की मांगों को लेकर वे प्रधानमंत्री की रैली का विरोध शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345