Omicron In India: देश में ओमिक्रॉन के मामले 3 हजार के पार, इन राज्यों में हैं सबसे अधिक केस - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

Omicron In India: देश में ओमिक्रॉन के मामले 3 हजार के पार, इन राज्यों में हैं सबसे अधिक केस

देश में कोरोना वायरस के नए Omicron Variants के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में Omicron के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा देश में COVID केस 24 घंटे के भीतर करीब 1 लाख 17 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

HIGHLIGHTS
  • ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं
  • महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक केस
  • ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की रिकवरी भी हो रही है
Omicron Case In India: एक बार फिर देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 24 घंटे के भीतर करीब 1 लाख 17 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस के Omicron Variants से जुड़े केस भी बढ़ते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि 3 हजार से अधिक Omicron से जुड़े मामले आए हैं। साथ ही Omicron से संक्रमित लोगों की रिकवरी भी हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, देश में Omicron के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में Omicron के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले सामने आए हैं। साथ ही 3,007 मरीजों में से 1,199 मरीज discharge हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ये आंकड़े चिंताजनक है लेकिन रिकवरी की संख्या भी राहत देने वाली है।

इन राज्यों में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले, देखें लिस्ट- (Most Omicron cases in these states, see list-)



ओमिक्रॉन के आंकड़े (Omicron figures)

अगर हम कोरोना virus केस की बात करें तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 17 हजार 100 नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 302 लोगों की मौत हुई है। पंजाब के अमृतसर international airport पर इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट (I International Chartered Flight) में 125 लोग संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 170 लोग सवार थे। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार में सरकार ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।

तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण (corona infection) को देखकर कई राज्यों ने नई कोविड गाइडलाइन (covid guideline) जारी कर दी गई है। साथ ही भीड़भाड़ वाले जगह शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों, बाजार आदि जगहों पर कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा जा आ रहा है। इसके बावजूद भी देश के कई हिस्सों से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345