- बघेल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार और भारतीय जनता पार्टी का 'डीएनए ही किसान-मज़दूर विरोधी' है।
- कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, ‘2022 आ गया है, आय तो दोगुनी नहीं हुई, दर्द सौ गुना जरूर हो गया है।
- बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो आवारा पशुओं के संबंध में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू किया जाएगा।
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022
Home
bharatiya-janata-party
politics-news-from-india
Politics news from India :- बीजेपी का DNA ही किसान विरोधी, अन्नदाता का दर्द सौ गुना बढ़ा: भूपेश बघेल
Politics news from India :- बीजेपी का DNA ही किसान विरोधी, अन्नदाता का दर्द सौ गुना बढ़ा: भूपेश बघेल
भूपेश बघेल और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने किसानों की 'बदहाल' स्थिति पर ‘आमदनी न हुई दोगुनी दर्द सौ गुना’ शीर्षक का श्वेतपत्र जारी किया।
Politics news from India HIGHLIGHTS
Politics news from India लखनऊ: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया। बघेल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार और भारतीय जनता पार्टी का 'डीएनए ही किसान-मज़दूर विरोधी' है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और बीजेपी ने अन्नदाता किसानों पर आघात किया है। मोदी ने 28 फरवरी, 2016 को बरेली में आयोजित एक रैली में देश के किसानों से वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे और स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू करेंगे।
‘आय तो दोगुनी नहीं हुई, दर्द सौ गुना जरूर हो गया है’ ('Income has not doubled, pain has definitely doubled')
बघेल ने कहा, ‘2022 आ गया है, आय तो दोगुनी नहीं हुई, दर्द सौ गुना जरूर हो गया है। भारत के गरीबों, मजदूरों और किसानों ने मोदी के वादों पर ऐतबार करके बीजेपी को वोट दिया था, मगर उनके साथ विश्वासघात किया गया। सच तो यही है कि मोदी सरकार और भाजपा का डीएनए ही किसान-मजदूर विरोधी है। किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर, 6 साल बाद मोदी सरकार ने सितंबर 2021 में NSSO की रिपोर्ट जारी कर बताया कि किसानों की औसत आय 27 रुपये प्रतिदिन रह गई है और औसत कर्ज़ बढ़कर 74 हजार रुपये प्रति किसान हो गया है।’
‘आवारा पशुओं के संबंध में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू किया जाएगा’ ('Chhattisgarh model will be implemented in respect of stray animals')
इस मौके पर बघेल और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने किसानों की 'बदहाल' स्थिति पर ‘आमदनी न हुई दोगुनी दर्द सौ गुना’ शीर्षक का श्वेतपत्र जारी किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो आवारा पशुओं के संबंध में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू किया जाएगा, किसानों से गोबर खरीदा जाएगा ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके। वहीं, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आमदनी बढ़ाने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने किसानों को आकंठ कर्ज में डुबो दिया है। भारत के 50.2 प्रतिशत किसान कर्ज में डूबे हुए हैं, जिनका प्रति परिवार औसत ऋण 74,121 रुपये है।
Tags
# bharatiya-janata-party
# politics-news-from-india
About Bharat Rajneeti
politics-news-from-india
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345