Politics news from India :- समाजवादी पार्टी अपने काम के आधार पर कभी वोट मांगने नहीं आई: जेपी नड्डा - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

Politics news from India :- समाजवादी पार्टी अपने काम के आधार पर कभी वोट मांगने नहीं आई: जेपी नड्डा

Politics news from India :- जेपी नड्डा ने 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या समाजवादी पार्टी 2017 में काम के आधार पर वोट मांगने आई थी।

Politics news from India शाहजहांपुर: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को विपक्षी दलों, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया तथा अपनी पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र व राज्‍य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। नड्डा ने कहा, 'समाजवादी पार्टी काम के आधार पर वोट मांगने कभी नहीं आई, वह तो हर बार चुनाव में नए वादे करती है और आगे बढ़ जाती है, परंतु भारतीय जनता पार्टी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही आगे बढ़ी है।'

‘बीजेपी ने जो कहा है वह करके भी दिखाया है’ ('BJP has done what it has said')

नड्डा ने शुक्रवार को शाहजहांपुर में 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या समाजवादी पार्टी 2017 में काम के आधार पर वोट मांगने आई थी। उन्होंने कहा, 'हर बार सपा चुनाव के वक्त नए-नए वादे करके आती है और बाद में आगे बढ़ जाती है परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखाया है कि हमारी पार्टी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही आगे बढ़ेगी और बीजेपी ने जो कहा है वह करके भी दिखाया है।'

‘अभी पिछले दिनों किसानों के कई नेता बन गए’ ('In the recent past many farmers have become leaders')

नड्डा ने मतदाताओं से कहा कि आप चुनाव में वोट देने जा रहे हैं तो आपके पास चुनने का आधार क्या है, इसे एक बार देखिए कि किसने क्या कहा था और वह पूरा हुआ या नहीं हुआ। नड्डा ने दावा किया कि भाजपा ने जो कहा उसे पूरा किया। उन्होंने किसानों की चर्चा करते हुए कहा, ‘अभी पिछले दिनों किसानों के कई नेता बन गए और उन्होंने अपने को नेता कहलवाया, इससे किसानों की हालत खराब होती रही।’

‘बजट बताता है कि किसानों के लिए समर्पण किसका है’ ('Budget tells whose dedication to farmers')

बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि जो काम किसानों के लिए नरेंद्र मोदी ने किया, वह अभी तक किसी ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 22 हजार करोड़ रुपये का कृषि बजट होता था लेकिन अब यह बजट एक लाख 23 हजार करोड़ रुपये का होता है। नड्डा ने कहा कि यह बजट बताता है कि किसानों के लिए समर्पण किसका है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने का काम भी प्रधानमंत्री ने किया है।

‘अखिलेश यादव की सरकार में 11 चीनी मिल बंद हो गईं’ ('11 sugar mills closed under Akhilesh Yadav's government')

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 वर्ष में 51 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया परंतु बीजेपी सरकार में अब तक 10 करोड़ 50 लाख किसानों के खाते में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री किसान निधि के जरिये भेजे हैं। उन्होंने किसानों के कल्‍याण के लिए चलाई गई योजनाओं का का भी ब्योरा दिया। नड्डा ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती की सरकार में उत्तर प्रदेश में 22 चीनी मिल बिकीं तथा 19 बंद हो गईं, वहीं अखिलेश यादव की सरकार में 11 चीनी मिल बंद हो गईं।

‘योगी के शासन में 3 चीनी मिल और बढ़ गई हैं’ ('3 sugar mills have increased under Yogi's rule')

नड्डा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में 3 चीनी मिल और बढ़ गई हैं तथा गन्ने का एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया गया जिसमें अखिलेश की सरकार के दौरान का बाकी 11 हजार करोड़ रुपये का भुगतान भी शामिल है। नड्डा ने शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज्‍य सरकार के संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना के लिए शहर के खिरनी बाग मोहल्ले में मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांगे।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345