Uttar pradesh chunav 2022 HIGHLIGHTS
- अखिलेश यादव ने राज्य के 22 लाख युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार देने को लेकर घोषणा की।
- जो सरकार 18 लाख लैपटॉप दे सकती है, वह सरकार इस दिशा में देर नहीं लगाएगी: अखिलेश यादव
- अखिलेश ने कहा, वर्ष 2022 में बाइसिकल का नारा साकार करने के लिए सपा आज संकल्प लेती है।
‘मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव’ ('Akhilesh Yadav will contest from Karhal seat of Mainpuri')
अखिलेश ने बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया को बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। इसके अलावा संडीला से पूर्व विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी पार्टी में शामिल हुईं। इस पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अधिकृत तौर पर घोषणा की। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सपा के संस्थापक एवं अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
‘22 लाख युवाओं को IT सेक्टर में रोजगार दिया जाएगा’ ('22 lakh youth will be given employment in the IT sector')
करहल विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वर्ष 2022 में बाइसिकल का नारा साकार करने के लिए सपा आज संकल्प लेती है। आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लेते हैं, इसके लिए सरकार काम करेगी। जो सरकार 18 लाख लैपटॉप दे सकती है, वह सरकार इस दिशा में देर नहीं लगाएगी। यह नौकरी आईटी सेक्टर वालों को मिलेगी। जो समाजवादी पार्टी 18 लाख लैपटॉप बांट सकती है उसको 22 लाख रोजगार आईटी के क्षेत्र में देने में समय नहीं लगेगा। आईटी सेक्टर के लिए पहला संकल्प हैं कि 22 लाख युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।’