Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 : ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य भी लड़ेंगे व‍िधान सभा चुनाव, कहा- जीतेंगे 350 से अधिक सीटें - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

बुधवार, 5 जनवरी 2022

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 : ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य भी लड़ेंगे व‍िधान सभा चुनाव, कहा- जीतेंगे 350 से अधिक सीटें

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह कार्यकर्ता हैैं। ïपार्टी कहेगी तो चुनाव लडऩे के लिए तैयार हूं। जहां से कहेगी, वहां से लडऩे के लिए तैयार हूं। केशव प्रसाद इस समय विधान परिषद सदस्य (member of legislative council) हैैं।
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह कार्यकर्ता हैैं। ïपार्टी कहेगी तो चुनाव लडऩे के लिए तैयार हूं। जहां से कहेगी वहां से लडऩे के लिए तैयार हूं। केशव प्रसाद इस समय विधान परिषद सदस्य हैैं।
हमने भ्रष्‍टाचार का दरवाजा बंद क‍िया (we closed the door of corruption)

देवर‍िया के श्री नारायण प्रसाद शाही आदर्श इंटर कालेज बरियारपुर में आयोजित किसान सम्मेलन के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा कि राजनीतिक जीवन वाला हर व्यक्ति चुनाव लड़ता है और पार्टी के कहने पर वह भी चुनाव लड़ सकते हैैं। इससे पूर्व किसान सम्मेलन के मंच से उप मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि बुआ-भतीजे की सरकार ने प्रदेश को लूटने का काम किया है। हमने भ्रष्टाचार का दरवाजा बंद किया तो उनके पेट में दर्द शुरू हो गया है। कन्नौज में इत्र व्यवसायी के यहां से 280 करोड़ रुपये बरामद होने पर अखिलेश यादव घबरा गए हैं।

राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले कर रहे नाटक (Those who shoot at Ram devotees are doing drama)

किसी का नाम लिए बिना कहा कि कारसेवकों पर गोली चलवाकर अयोध्या की धरती को राम भक्तों के खून से लाल करने वाले अब हिंदू बनने का नाटक कर रहे हैं। होली में बिजली कटवाने, डीजे बंद कराने, कांवड़ यात्रा रोकने और जालीदार टोपी पहनकर कब्रिस्तान की चहारदीवारी के लिए खजाना खोलने वाले चुनावी ङ्क्षहदू बनकर घूम रहे हैं।

अखिलेश झूठ बोलने की स्वचालित मशीन (akhilesh automatic lying machine)

अखिलेश पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि अपनी सरकार में चार घंटे भी बिजली नहीं देने वाले अब पूरी बिजली निश्शुल्क देने की बात कर रहे हैं। सही बात तो यह है कि अखिलेश झूठ बोलने की स्वचालित मशीन (automatic machine) हैं। सपा को 2022 के चुनाव की तैयारी और प्रयास बंद कर देना चाहिए। उसे चाहिए कि 2027 की तैयारी करे। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है। गन्ना किसानों को रिकार्ड भुगतान (Record payment to sugarcane farmers) किया गया। बंद चीनी मिलें चलाने के साथ नई चीनी मिलें लगवाई गईं। विकास कार्यों की बदौलत भाजपा उत्तर प्रदेश में 350 से अधिक सीटें जीतेगी।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345