बिना जिम जाए वजन कम करना है तो ब्रेकफास्ट में खाएं ये चीजें, खत्म हो जाएगी एक्स्ट्रा चर्बी (If you want to lose weight without going to the gym, then eat these things in breakfast, the extra fat will end) - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

बिना जिम जाए वजन कम करना है तो ब्रेकफास्ट में खाएं ये चीजें, खत्म हो जाएगी एक्स्ट्रा चर्बी (If you want to lose weight without going to the gym, then eat these things in breakfast, the extra fat will end)

If you want to lose weight without going to the gym, then eat these things in breakfast, the extra fat will end
सुबह सुबह जिम नहीं जा पाते तो सुबह का नाश्ता ऐसा करें कि आपकी एक्स्ट्रा चर्बी धीरे धीरे कम हो जाए। चलिए ऐसे नाश्ते के बारे में जानते हैं।

health-and-fitness

वजन कम करना यानी वेट लॉस इस समय की सबसे बड़ी चिंता बन गई है। खराब लाइफस्टाइल, एक्सरसाइज की कमी और अन्य कई कारणों के चलते वजन एक बार बढ़ना शुरू होता है तो कम होने का नाम नहीं लेता। ऐसे में एक्सपर्ट वेट लॉस डाइट की सलाह देते हैं।

चलिए जानते हैं कि वजन कम करने का टॉरगेट रखा है तो आपका ब्रेकफास्ट कैसा होना चाहिए ताकि उससे आपके बढ़ते वजन पर कंट्रोल करने के साथ साथ वजन कम भी किया जा सके।

वेजिटेबल दलिया (Vegetable Oatmeal)

सुबह के नाश्ते में ढेर सारी सब्जियों के साथ ओट्स यानी दलिया बनाया जा सकता है। ये पौष्टिक है। ये आपका पेट भी भरेगा और इसमें मौजूद फाइबर आपके खाने को पचने में मदद करेगा। मेटाबॉलिज्म कम होगा और वजन कम होना शुरू होगा।

स्किम्ड दूध का दलिया (skimmed milk porridge)

आप नाशते में दूध दलिया भी खा सकते हैं। कम चीना वाला दूध दलिया आपके पेट को भरेगा और दोपहत तक आपको पोषण देता रहेगा। दलिया बनाने के लिए लो फैट या स्किम्ड दूध का इस्तेमाल करें और हो सके तो चीनी की जगह आप गुड़ का प्रयोग करें।

जौ का दलिया (Barley porridge)

वेट लूज करने के टारगेट में जौ का दलिया बहुत फायदेमंद है। इसकी वजह ये है कि जौ में बीटा-ग्लूकेन, रेजिस्टेंट स्टार्च, टोकोल्स, डायट्री फाइबर, पॉलीफिनोल्स, पॉलीसैकराइड और फाइटोस्टेरोल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसी वजह से जौ एंटीओबेसिटी (वजन को कम करने वाला) का काम करता है। जौ में मौजूद बीटा ग्लूकेन (सोल्यूबल फाइबर का एक प्रकार) भूख को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है, जिससे वजन को घटाने में मदद मदद मिलती है। आप जौ को दलिए के रूप में पिसवा कर इसे सब्जियों के साथ दलिए की तरह खा सकते हैं।

पोहा (Poha)

पोहा वेट कंट्रोल करता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर बढ़े हुए वजन को भी कम करने में मदद करता है। अगर आप नाश्ते में सब्जियां डालकर पोहा खाते हैं तो आपको दोपहर तक भूख कम लगेगी और आप लंबे समय तक ऊर्जावान भी बने रहेंगे। लेकिन पोहे में मूंगफली ना डाले, डाइट फॉलो कर रहे लोगों को पोहे में मूंगफली ना डालने की सलाह दी जाती है।

बेसन का चीला (Besan ka cheela)

आप नाश्ते में एक बेहद कम तेल में सिका बेसन का चीला भी ट्राई कर सकते हैं। दरअसल बेसन में कैलोरी और फैट बेहद कम होता है और भरपूर फाइबर होता है। सुब नाश्ते में बेसन का चीला खाने से भूख कंट्रोल होती है और लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है।

इडली (Idli)

वजन कम करना चाहते हैं तो ब्रेकफास्ट में इडली भी शानदार विकल्प है। इडली वजन को कंट्रोल करने से लेकर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में काफी मदद करती है। इसमें एमिनो एसिड पाया जाता है, जो दिमाग और शरीर के कई अंग के फंक्शन को सुचारू करता है। इडली में फाइबर की अधिकता होती है, जो वजन को कंट्रोल करती है।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। भारत राजनीती इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345