Punjab Election 2022: हरीश चौधरी बोले राहुल गांधी रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करेंगे (Harish Chowdhary said Rahul Gandhi will announce the face of Punjab Chief Minister on Sunday)
कांग्रेस के पंजाब प्रभारी चौधरी ने कहा, “छह फरवरी को राहुल गांधी लुधियाना का दौरा करेंगे और वहां से वह दोपहर में डिजिटल माध्यम से एक रैली को संबोधित करेंगे तथा मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करेंगे।” चन्नी भदौर में थे, जो दूसरी सीट है जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं।
Punjab Election 2022 HIGHLIGHTS
- रविवार को राहुल गांधी डिजिटल माध्यम से रैली को संबोधित भी करेंगे
- पंजाब विधानसभा के 117 सदस्यों के चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा
- मतगणना 10 मार्च को होगी
Punjab Election 2022 चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा रविवार को करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि रविवार को गांधी डिजिटल माध्यम से रैली को संबोधित करने के लिए लुधियाना का दौरा करेंगे जिसके दौरान वह यह घोषणा करेंगे। इस पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए जिसकी घोषणा की जाएगी, वह उस उम्मीदवार का पूरा समर्थन करेंगे।
कांग्रेस के पंजाब प्रभारी चौधरी ने कहा, “छह फरवरी को राहुल गांधी लुधियाना का दौरा करेंगे और वहां से वह दोपहर में डिजिटल माध्यम से एक रैली को संबोधित करेंगे तथा मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करेंगे।” चन्नी भदौर में थे, जो दूसरी सीट है जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं।
पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं जालंधर (वर्चुअल रैली) में मंच से पहले ही कह चुका हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर पार्टी का समर्थन करूंगा। मैंने मंच पर राहुल गांधी की उपस्थिति में कहा था कि जिसे भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा मैं उसका तहेदिल से समर्थन करूंगा और यही प्रतिबद्धता नवजोत सिंह सिद्धू तथा अन्य नेताओं ने भी जताई।” चन्नी ने कहा, “जिस किसी के नाम की भी घोषणा की जाएगी हम उसका समर्थन करेंगे।
बता दें कि, पंजाब विधानसभा के 117 सदस्यों के चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी। पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार बहुकोणीय मुकाबला होगा, जिसके चलते दो पारंपरिक दलों- कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर कई राजनीतिक दलों में बंटने की संभावना है। भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) गठबंधन ने शुक्रवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए किसानों को लुभाने के लिए कर्ज माफ करने के वादे के साथ 11 प्रस्ताव जारी किए।