- नजफगढ़ में 49.1 डिग्री, मुंगेशपुर में 49.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया
- स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 48.2 डिग्री और रोहतक में 48 डिग्री रहा तापमान
- दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का सितम जारी रहेगा
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
सोमवार, 16 मई 2022
Home
delhi-news
Delhi Temperature Update: दिल्ली में garmi ne tode sare records, पारा पहुंचा 49 digree ke paar, लू के थपेड़ों से झुलसे चेहरे
Delhi Temperature Update: दिल्ली में garmi ne tode sare records, पारा पहुंचा 49 digree ke paar, लू के थपेड़ों से झुलसे चेहरे
Delhi sabase hot day Today: दिल्ली में लगातार पिछले कुछ दिनों से गर्मी का सितम जारी है। रविवार को दिल्ली का तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया। उधर रविवार को भीषण गर्मी के कहर से दिल्ली-एनसीआर के लोग काफी बेहाल नजर आए।
गेट स्लिम जूस से घटाएं पेट की चर्बी, जानें कैसेनई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी के कहर (Delhi Heat Wave) ने पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रविवार को दिल्ली में तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया। गर्म और शुष्क पछुआ हवा से प्रभावित दिल्ली में लू का प्रकोप चरम पर पहुंच गया। गर्मी के सितम ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। दिल्ली में आज कई इलाकों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। It was 49.1 degree Celsius in Najafgarh, 49.2 degree in Mungeshpur, 48.2 degree in Sports Complex and 48 degree Celsius in Rohtak. Whereas in Palam 46.4, Lodhi Road 45.8, Aya Nagar 46.8, Gurugram 48.1, Zafarpur 47.5, Noida 47.1, Pitampura 47.3, SPS Mayur Vihar 45.4 degrees Celsius.
इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जो इस साल अब तक का सर्वाधिक है। वहीं, शुक्रवार को वहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा, 'दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली गर्म और शुष्क पछुआ हवाएं अधिकतम तापमान को और बढ़ाएंगी।' भीषण लू के खतरे से लोगों को सावधान करने के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो रविवार को झांसी में 47.4, चूरू (राजस्थान) में 47.2 और गंगानगर में 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
कलर कोड में अलर्ट का मतलब जानिए
आईएमडी मौसम की चेतावनी देने के लिए चार कलर कोड का इस्तेमाल करता है। इनमें ग्रीन (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो (नजर रखो और अपडेट रहो), ऑरेंज (तैयार रहो) और रेड (कार्रवाई करो) शामिल है। मौसम विभाग ने कहा कि भीषण लू प्रभावित क्षेत्रों में कमजोर लोगों, शिशुओं, बुजुर्गों और बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा हो सकती हैं। इन क्षेत्रों के लोगों को लू के संपर्क में आने से बचना चाहिए। हल्के रंग के ढीले, सूती कपड़े पहनने चाहिए और कपड़े, टोपी या छतरी आदि से सिर ढंकना चाहिए।
पलावत ने कहा, 'पंजाब और हरियाणा पर बना चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र मॉनसून-पूर्व गतिविधि को प्रेरित करेगा, जिससे सोमवार और मंगलवार को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।' IMD ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345