अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 24 अगस्त 2022
एडीजी वाराणसी का अकाउंट हैक, पुलिस महकमे में मची खलबली, FIR दर्ज
वाराणसी। एडीजी जोन वाराणसी का ट्विटर एकाउंट मंगलवार की सुबह किसी ने विदेश से हैक कर लिया। हैकर ने सबसे पहले उनके नाम को बदलकर कामा कर दिया। इसके बाद एक के बाद एक कई पोस्ट वीडियो गेम्स के करके लोगों के होश उड़ा दिए। माना जा रहा है कि विदेश में बैठे किसी हैकर ने ऐसा किया है। वाराणसी एडीजी जोन का एकाउंट @adgzonevaranasi के पते से वर्ष 2013 से संचालित हो रहा है। वह 83 लोगों को फालो करते हैं तो करीब 83 हजार लोग उनको फालो करते हैं।
सुबह तड़के करीब चार बजे उनके आधिकारिक टि्वटर हैंडल से चार वीडियो गेम के पोस्टर शेयर करने के साथ ही adg zone varanasi का नाम हटाकर कामा लगा दिया गया। इसके बाद एक के बाद एक करीब नौ वीडियो गेम और उससे जुड़ी सूचना शेयर कर दी गई। वीडियो डिटेल के साथ तमाम पोस्ट रिट्वीट किए गए। इन वीडियो को भी काफी लोगों द्वारा पोस्ट के जरिए वीडियो गेम पर परिचर्चा की जानकारी सामने आई तो पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। सोशल मीडिया टीम के सामने रिकवर करने की चुनौती सामने आई तो साइबर सेल को भी सूचना दी गई।
एडीजी जोन कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया है कि पुलिस विभाग की आईटी टीम से बात कर इस घटना की सूचना उनको दे दी गई है। शीर्ष पुलिस अधिकारी के आधिकारिक व वेरिफाइड एकाउंट को हैक करने संबंधित सूचना ट्विटर को भी मेल कर दी गई है। इस बाबत बताया गया है कि एकाउंट को साइबर सेल की ओर से रिकवर करने का प्रयास लगातार जारी है, जल्द ही अकाउंट को रिकवर कर लिया जाएगा। एकाउंट रिकवर करने के साथ ही आरोपित के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हालांकि, एकाउंट का हैकर विदेशी होने की जानकारी प्रारंभिक तौर पर मिली है। वीडियो गेम शेयर करने की वजह से माना जा रहा है कि वह कम उम्र का ही होगा। अभी जी ने बताया कि एफआईआई दर्ज करा दी गई है। हैकि होने की सूचना न तो ट्वीटर की तरफ से आई और न कोई ओटीपी आई। मामला गंभीर है। कार्रवाई की जा रही है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345