अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 27 अगस्त 2022
सचिन ने डायमंड लीग मीट में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई
नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लुसाने, स्विट्जरलैंड में आयोजित डायमंड लीग मीट में स्वर्ण पदक जीतने पर स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, निराशा आपको मजबूत बनाती है और यह आपको पहले की तुलना में उच्च लक्ष्य को और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है। लुसाने में डायमंड लीग मीट में आपकी जीत सिर्फ यह दर्शाती है कि दृढ़ता और कड़ी मेहनत हमेशा फल देती है। नीरज आप एक स्टार हैं! हमेशा चमकते रहें।
बता दें कि भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने चोट से उबरते हुए शानदार वापसी की और लुसाने डायमंड लीग मीट में 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।
इवेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ, चोपड़ा लुसाने में जीत के साथ प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीटिंग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।
इस जीत के साथ ही नीरज ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो 7 और 8 सितंबर को ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में होगा। उन्होंने अब 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
नीरज ने अपने पहले प्रयास में 89.08 मीटर का थ्रो और दूसरे प्रयास में 85.18 मीटर का थ्रो किया। उन्होंने तीसरा प्रयास छोड़ दिया और चौथे प्रयास में फाउल किया। इसके बाद अपना पांचवां प्रयास छोड़ दिया और फिर अपने छठे और अंतिम प्रयास में 80.04 मीटर का शानदार थ्रो किया।
चेक गणराज्य के जैकब वालेज ने 85.88 मीटर थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 83.72 मीटर थ्रो के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345