BLW में शुरू हुई तीन दिवसीय केंद्रीय विद्यालय वाराणसी संभाग की खेलकूद प्रतियोगिता, 245 छात्र ले रहे हिस्सा - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

BLW में शुरू हुई तीन दिवसीय केंद्रीय विद्यालय वाराणसी संभाग की खेलकूद प्रतियोगिता, 245 छात्र ले रहे हिस्सा


वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय बरेका में केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग द्वारा मंगलवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में 27 विद्यालयों के 245 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ सामारोह में बीएलडब्ल्यू के खेल पदाधिकारी पूर्व ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी बहादुर प्रसाद और विशिष्ट अथिति के रूप में जनसम्पर्क अधिकारी बरेका राजेश कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, उप प्राचार्या एवं प्रधानाध्यापक ने दीप प्रज्वलन किया। सरस्वती वंदना डॉक्टर आशुतोष पांडे ने की। प्राचार्य डी डी पाठक ने अपने सारगर्भित उद्घोष में उदबोधन में खेल प्रतिभागियों को अनुशासन के साथ खेल भावना से खेलने के लिए सुझाया। स्वच्छता पर हमें विशेष ध्यान देना है, हार से भी जीत की सीख लेनी चाहिए।

मुख्य अतिथि एवं अर्जुन अवॉर्डी बहादुर प्रसाद ने अपने खेल में घटित घटनाओं के माध्यम से प्रतिभागी छात्रों का जोरदार उत्साहवर्धन किया एवं विद्यालय को हरसंभव संसाधन सहायता के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि राजेश कुमारने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग से ही कर्मों में कुशलता आती है। गुरु महिमा के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने सीमित संसाधनों में भी छात्रों को आगे बढ़ने का संदेश दिया।

केंद्रीय विद्यालय बलिया का एसजीएफआईएस प्रतिभागी छात्र मास्टर रितेश कुमार यादव ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाया। मंच का संचालन विद्यालय के डॉक्टर आशुतोष पांडे एवं डॉक्टर नरेंद्र पांडे ने किया। विद्यालय की उपप्राचार्या गायत्री देवी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य ने झंडोत्तोलन किया।

देखें तस्वीरें










Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345