अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
रविवार, 4 सितंबर 2022
Home
varanasi-news
निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर लेने के लिए 4 सितम्बर को चलेगा विशेष अभियान
निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर लेने के लिए 4 सितम्बर को चलेगा विशेष अभियान
वाराणसी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर प्राप्त करने का कार्य 01 अगस्त से शुरू है। आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार 04 सितम्बर (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि नियत की गयी है। इस तिथि पर सभी बूथ लेविल अधिकारी अपने- अपने नियत मतदेय स्थलों पर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म–6बी प्राप्त कर सकते हैं।
विशेष अभियान के दिन जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकीय अधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण किया जायेगा। भ्रमण के दौरान यदि कोई बूथ लेविल आफिसर अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त अभियान दिवस के दिन जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान/कार्यालय एवं अन्य संस्थान जहाँ पर मतदेय स्थल स्थापित है, खुले रहेंगे।
जनसामान्य से अपील है कि जिन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित है वे मतदाता उक्त तिथि को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर फार्म-6 बी के माध्यम से निर्वाचक नामावली में आधार नम्बर लिंकिंग हेतु अपना आधार नम्बर स्वैच्छिक रूप से बी०एल०ओ० को उपलब्ध करा सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त मतदाता स्वयं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://np.in https://voterportal. eci.gov.in अथवा voter Helpline App के माध्यम से आधार नम्बर को मतदाता सूची से लिंक कर सकते हैं।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345