अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
गुरुवार, 8 सितंबर 2022
माता भैरवी संग ब्याह रचाएंगे बाबा लाट भैरव, विश्वेश्वरगंज से निकलेगी भव्य बारात
Baba Lat Bhairav will marry with Mata Bhairavi, a grand procession will come out of Vishweshwarganj
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में उनके अवतार बाबा लाट भैरव 10 सितंबर को माता भैरवी संग विवाह रचाएंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भंडारा का आयोजन भी किया जायेगा।
लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष हरिहर पांडेय के नेतृत्व में शनिवार दोपहर तीन बजे विशेश्वरगंज स्थित इन्ना माई की गली से बारात कज्जाकपुरा लाट भैरव मंदिर के लिए निकलेगी।
समिति के मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि ने बताया कि शाम से ही मंदिर में दर्शन-पूजन का क्रम प्रारम्भ हो जायेगा। 11 सितंबर को वृहद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिनों के दौरान रामबाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
देखें फोटो
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345