अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
रविवार, 18 सितंबर 2022
Home
varanasi-news
Varanasi news : तोफापुर में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं, सड़क पर जमा है बरसात का पानी, आवागमन में हो रही परेशानी
Varanasi news : तोफापुर में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं, सड़क पर जमा है बरसात का पानी, आवागमन में हो रही परेशानी
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के तोफापुर गांव में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इसकी वजह से गांव के मेन रोड पर प्राथमिक विद्यालय के पास बरसात का पानी जमा है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। इससे रोष गहराता जा रहा है।
तोफापुर गांव में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने अनुसार गांव में पानी निकलने के लिए पाइपलाइन डाली गई है। इसकी सही ढंग से सफाई नहीं की जाती है। इसकी वजह से पाइपलाइन जाम हो गई है। बारिश का पानी गांव के मुख्य मार्ग पर जमा हो गया है। ग्रामीणों को पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। इसकी वजह से लोग गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं।
ग्रामीण श्यामनारायण प्रजापति, पिन्टू यादव, सुक्खू राम, भरत चौहान आदि का कहना है कि जलनिकासी के लिए डाली गयी पाइपलाइन जाम हो गयी है। कई बार क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व ग्राम पंचायत सचिव को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की गई। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव शिवमशरण सोनकर का कहना है कि केवल बरसात का पानी इकट्ठा होता है। धीरे धीरे निकल जाता है। गांव में जलनिकासी की समस्या नहीं है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345