अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 18 जनवरी 2023
2022 में Sunny Leone के 22 हॉट अवतार, जब उन्होंने तोड़ीं बोल्डनेस की सारी हदें
Sunny Leone की जिंदगी संघर्ष भरी रही है।सनी का जन्म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता भारत से थे।
सनी लियोनी ने एडल्ट इंडस्ट्री में भी काम किया है।सनी ने कुछ ही adult films के बाद उस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
इसके बाद वो भारत आईं और reality show big boss में नजर आईं।बिग बॉस में आने के बाद वो एकदम से छा गईं।
उनके करियर की शुरूआत film 'Jism 2' से हुई थी।ये फिल्म ठीकठाक थी, लेकिन सनी को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा।
सनी के मुताबिक adult industry में काम करने की वजह से लोग उनके बारे में काफी गलत सोचते थे।वो कई वेब सीरीज और आइटम नंबर में नजर आ चुकी हैं।
sunny social media पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं।सनी के पति का नाम Daniel Weber है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345