फूलका ने BJP में शामिल होने के कयासों पर लगाया विराम, कहा- नहीं लड़ूंगा Lok Sabha Election
एचएस फूलका
एचएस फूलका ने भाजपा में जाने के कयासों पर लगाम लगाते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी को ज्वाइन करेंगे। दरअसल आप से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने भाजपा के कई मंत्रियों से मुलाकात की थी और उन्हें सम्मानित भी किया। इससे भाजपा से नजदीकी बढ़ाना माना जा रहा था। बकौल फूलका वह किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे और न ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह व विजय गोयल से लोक अभियान अवार्ड लेने के बाद फूलका ने भाजपा नेताओं की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि सिख दंगों के लेकर मेरी जंग में पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व विजय गोयल ने मेरा काफी साथ दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सहयोग किया। फूलका ने कहा कि मैं अपने साथियों के बीच आया हूं, जिन्होंने मेरी लड़ाई में साथ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक कहते हैं कि पिछली सरकार ने सभी तंत्रों को षड्यंत्र में बदल दिया। कातिलों को बचाने का काम किया गया। सिख दंगों में शामिल लोगों को आज भी कांग्रेस पार्टी बचा रही है। कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना कर कांग्रेस ने यह साबित भी कर दिया है। जबकि सभी को पता है कि कमलनाथ, जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार सभी सिख दंगा में शामिल थे। रकाब गंज गुरुद्वारे में आग लगाते हुए भी उन्हें देखा गया था।
फूलका और शायरा बानो को लोक अभियान अवार्ड
आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र देने वाले वरिष्ठ वकील एचएस फूलका को केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह व विजय गोयल ने रविवार को लोक अभियान अवार्ड से नवाजा। फूलका के साथ ही तीन तलाक के खिलाफ जंग शुरू करने वाली शायरा बानो व स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सराहनीय योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश का चौकीदार मजबूती से काम कर रहा है। सभी भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे जाएंगे। फूलका, शायरा बानो ने काफी बेहतर काम किया है।
इस मौके पर विजय गोयल ने कहा कि अवार्ड कार्यक्रम में उन भारतियों को सम्मानित गया जो प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। वरिष्ठ वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता फूलका ने 1984 के दंगा पीड़ित सिखों के लिए जो लड़ाई लड़ी वह सराहनीय है। शायरा बानो ने कहा कि सभी समाजों में कुप्रथाएं हैं। मुझे महसूस हुआ कि महिलाओं की गलती नहीं होने के बावजूद उन्हें तलाक दे दिया जाता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, मेरी कोई गलती नहीं थी।