सीएम रमन सिंह ने भरा पर्चा, योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर लिया आशीर्वाद - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

सीएम रमन सिंह ने भरा पर्चा, योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

सीएम रमन सिंह ने भरा पर्चा, योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

रमन सिंह और योगी आदित्यनाथ
रमन सिंह और योगी आदित्यनाथ - फोटो 

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज छत्तीसगढ़ में हैं। वह सीएम रमन सिंह सहित राजनांदगांव की सभी छह सीटों के प्रत्याशियों के साथ नामांकन के दौरान मौजूद रहे। इस दौरान खास नजारा यहां देखने लायक था। सीएम रमन सिंह ने योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और जीत का दावा किया।
वहीं, योगी ने कहा कि मेरी रमन सिंह के लिए शुभकामनाएं हैं। यहां भाजपा की जीत में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। 

बता दें कि 2017 गुजरात चुनाव में योगी भाजपा के स्टार प्रचारक रहे थे। उन्होंने कई हिंदू बहुत इलाकों में प्रचार किया था। 

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे मौका मिला है कि मैं छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के नामांकन के दौरान यहां मौजूद रहूं और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करूं। भाजपा छत्तीसगढ़ में प्रंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आएगी।  



ANI
@ANI
I will get an opportunity to be present during nomination filing by Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh and to interact with party workers here. BJP will again form government in Chhattisgarh with huge majority: UP CM Yogi Adityanath after arriving in Raipur.
बता दें कि सीएम रमन सिंह इस बार भी राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने सोमवार को ही उनके नाम का एलान किया था। बता दें कि 2017 गुजरात चुनाव में योगी भाजपा के स्टार प्रचारक रहे थे। उन्होंने कई हिंदू बहुत इलाकों में प्रचार किया था।  

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे मौका मिला है कि मैं छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के नामांकन के दौरान यहां मौजूद रहूं और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करूं। भाजपा छत्तीसगढ़ में प्रंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आएगी।  



ANI
@ANI
I will get an opportunity to be present during nomination filing by Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh and to interact with party workers here. BJP will again form government in Chhattisgarh with huge majority: UP CM Yogi Adityanath after arriving in Raipur.
बता दें कि सीएम रमन सिंह इस बार भी राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने सोमवार को ही उनके नाम का एलान किया था। 

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345