विधानसभा चुनावः ‘मूर्खों’ ने की राजनीतिक दलों से अपील, भविष्य रंगिए-दीवारें नहीं

गंदा दिखता है शहर
रायपुर के रहने वाले बंच ऑफ फूल्स यानी मूर्खों का झुंड के फाउंडर मेंबर सतीश भुवलका ने अमर उजाला को बताया कि चुनाव आते ही तमाम राजनीतिक दल शहरों की दीवारों को पोस्टरों से पाटना शुरू कर देते हैं, जिससे शहर सुंदर दिखने की बजाय बदसूरत दिखाई देता है। उनकी टीम ने ऐसे राजनीतिक दलों को शहरों की दीवारें गंदा करने से रोकने के लिए #भविष्यरंगियेदीवारनहीं नाम से एक मुहिम शुरू की है। सतीश के मुताबिक उनकी इस मुहिम को देश के साथ-साथ विदेश में रहने वाले तमाम लोगों ने समर्थन किया है।