दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र

शीतकालीन सत्र काफी गहमा गहमी भरा रह सकता है। इसी सत्र में सरकार तीन तलाक अध्यादेश पेश करेगी ताकि इसे कानूनी अमलीजामा पहनाया जा सके। बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है। इसके अलावा सूची में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भी भंग करने वाला अध्यादेश भी शामिल है। सरकार की कोशिश होगी कि मॉनसून सत्री की तरह ही शीतकालीन भी बिना किसी रुकावट के चल सके।