वहीं राहुल गांधी के कार्यक्रम के मुताबिक 11.30 बजे दतिया के पीतांबरा पीठ में दर्शन, 12 दतिया स्टेडियम में दर्शन कर चुके हैं

रैली से पहले राहुल गांधी ने दतिया के पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की
मध्य प्रदेश में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों का ही दौरा है. अमित शाह के कार्यक्रम के मुताबिक वह 10.30 बजे खजुराहो, 11.30 बजे सतना में शक्ति संवाद कार्यक्रम, 1 बजे रीवा, 3.30 बजे डिंडोरी में सभा, शाम 6 बजे जबलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन, रात 8.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं राहुल गांधी के कार्यक्रम के मुताबिक 11.30 बजे दतिया के पीतांबरा पीठ में दर्शन, 12 दतिया स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. 3 बजे डबरा में जनसभा, 5 बजे ग्वालियर में माधल राव सिंधिया को श्रद्धांजलि. 5.30 बजे ग्वालियर में रोडशो और शाम 7.30 बजे जनसभा करेंगे.मध्य प्रदेश के रीवा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भाषण
- हमारे पुरखों को 5 पीढ़ी तक बलिदान देकर बीजेपी को यहां तक पहुंचाया है.
- 2019 के चुनाव में के बाद अगर बीजेपी सत्ता में आई तो 50 साल तक उसे कोई हरा नहीं सकता है.
- मध्य प्रदेश में 15 साल से बीजेपी की सरकार है. यहां 15 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी. पूरे राज्य में कानून व्यवस्था नहीं थी. बिजली नहीं थी. राज्य को बीमारू राज्य कहा जाता था.
- 3 बार हमें जनता ने आशीर्वाद दिया आज मध्य प्रदेश विकसित राज्यों में पहुंच गया है.
दतिया में राहुल गांधी का भाषण
- पीएम मोदी ने उस आरोपी विधायक को भी पार्टी से नहीं निकाला.
- बीजेपी का सच्चा नारा था, बेटी पढ़ाओ और बेटी को बीजेपी के विधायक से बचाओ
- गुजरात में दलितों को मारा पीटा जाता है. पीएम मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोलते हैं.
- महिलाओं के लिए उनके दिल में जगह नही है.
- वह मेहुल भाई, अनिल भाई, ललित भाई तो कहते हैं लेकिन कभी गरीब को भाई नहीं बोला है.
- क्योंकि अगर उसने सूटबूट नहीं पहना है तो वह भाई नहीं हो सकता है.
राहुल गांधी का भाषण
- यही लोग उसी पैसे का इस्तेमाल कर लाखों लोगों को रोजगार देंगे.
- इस देश को कोई एक शख्स को व्यक्ति नहीं बनाता है. इस देश को किसान और मजदूर चलाते हैं.
- बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा पीएम मोदी देते थे तो अच्छा लगता था. फिर बीजेपी का एक विधायक रेप करता है यूपी के सीएम और पीएम मोदी उसे बचाने की कोशिश करते हैं.
दतिया की रैली में राहुल का भाषण
किसानों का कर्ज माफ करेंगे.हिंदुस्तान एयरोनेटिकल से डील छीनी गई.
जो अनिल अंबानी, माल्या और मेहुल चौकसी और ललित मोदी को जो पैसा मोदी अमित शाह सतना में महिला को सम्मेलन को करेंगे संबोधित