पप्पू यादव बोले- गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हमले के पीछे बड़ा सियासी खेल, PM-CM की चुप्पी से संदेह.
जन अधिकार पार्टी प्रमुख और बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले को 'सियासी खेल' करार दिया है.
पप्पू यादव ने BJP सांसद रमेश बिधूड़ी पर भी हमला बोला है. उन्होंने बिधूड़ी के कथित बयान को लेकर कहा है कि ये UP-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा देने की बात करते हैं. UP-बिहार वालों से पहले काम कराओ और फिर पीट कर भगाओ. PM मोदी और अमित शाह को इसका जवाब देना चाहिए. इन पर रासुका लगाएं, नहीं तो मैं इनका 'इलाज' UP-बिहार के साथ मिलकर करूंगा.