Akhilesh के पक्ष में आई BSP-Congres, कहा- BJP ने किया 'तोते' के साथ गठबंधन

बसपा के मिश्रा ने कहा कि नए साल में दोनों पार्टी के नेताओं की दिल्ली में औपचारिक मुलाकात से भाजपा हताश हो गई है और इसलिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, 'खनन घोटाले में आईएएस अधिकारी के ऊपर एफआईआर दर्ज है। एफआईआर इस बात की है कि प्रदेश में जो कानून बनाया उसका उल्लंघन करके उन्होंने आवंटन किया तो इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश के ऊपर आरोप कैसे लग गए। सरकार हताशा में है। कहीं खिचड़ी पका रहे हैं कहीं बना रहे हैं। कहीं कह रहे हैं कि राम मंदिर बनाएंगे, फिर कह रहे हैं कि राम मूर्ति बनाएंगे। पूरा यूपी कराह रहा है।'
कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'मोदी सरकार ने जो वादे किए उनको पूरा करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। सिर्फ इस पर पूरा ध्यान लगाया है कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का कैसे अपने विरोधियों को कमजोर करने और उन पर आरोप लगाने के लिए इस्तेमाल करना है। चाहे कांग्रेस के नेता हों, राकांपा के नेता हों, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक या अन्नाद्रमुक के नेता हों, उन पर सीबीआई, आयकर और ईडी की कार्रवाई के जरिए उनको डराने धमकाने का पूरा प्रयास किया। राफेल का मुद्दा कांग्रेस अध्यक्ष लगातार उठाते आ रहे हैं। पूरा देश कह रहा है कि राफेल खरीद बहुत बड़ा घोटाला है।'