Arvind Kejriwal ने कहा- बच्चों से है प्यार तो PM Modi को नहीं आप को दें वोट
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में 70 में से 66 सीटें देकर उन्हें जनता ने मजबूत किया तभी वह काम कर पा रहे हैं। मगर दिल्ली की 7 लोकसभा सीटें भाजपा को दे दी। भाजपा सांसद विकास में रोड़ा अटका रहे हैं। यदि हमें 7 सीटों पर जीत दिलवा देते तो कमरों को एक साल में नहीं बल्कि चार महीनों में पूरा करवा देते। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने से पहले हमने घोषणापत्र में 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया था। अब लगभग 1000 स्कूलों के बराबर कमरे बन गए हैं। हमारा कार्यकाल खत्म होने से पहले दिल्ली में 21,000 नए कमरे बन जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि 1,000 नए स्कूल खुल गए हैं। इस साल 13 हजार कमरे बन जाएंगे। सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही शिक्षा के स्तर में भी काफी सुधार हुआ है। इसका उदाहरण है कि विधायक अमानतुल्लाह और गुलाब सिंह ने अपने बच्चों का नाम निजी स्कूलों से कटवाकर सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया है। स्कूल के अध्यापकों को आईआईएम लखनऊ और आईआईएम अहमदाबाद भेजकर ट्रेनिंग दिलवाई गई। स्कूल की प्रिंसिपल को भी विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया।