Congress ने पीए व Data Operator को बनाया राष्ट्रीय पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष
दोनों को असम के प्रभारी हरीश रावत की सिफारिश पर ही नियुक्त किया गया है और उन्हें रावत के साथ ही संबद्ध किया गया है। डॉ. चौधरी ने ही हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते उनकी गर्दन का इलाज किया था। उसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार बना दिया गया। वहीं हरिपाल रावत का कहना है कि वे 1980 के दशक से उत्तराखंड आंदोलन में शामिल रहे हैं, लेकिन हरीश रावत के साथ 1997 में जुड़े। उनके मुख्यमंत्री रहते हरिपाल उनके राजनीतिक सलाहकार थे।
कार्यकर्ताओं में नाराजगी
नेताओं के पीए को पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंपे जाने से कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं में असंतोष है। उनका कहना है कि यह गलत परंपरा है। पिछले तीस सालों से कांग्रेस के संगठन में काम कर रहे एक कार्यकर्ता ने कहा कि इसके बाद तो पार्टी कार्यकर्ता मैदान में काम करने के बजाय केवल गणेश परिक्रमा किया करेंगे।