गुजरात में पूर्व BJP विधायक की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

गुजरात में पूर्व BJP विधायक की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या

गुजरात में पूर्व BJP विधायक की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या



जयंती भानुशाली
जयंती भानुशाली
गुजरात में पूर्व भाजपा विधायक जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। 53 साल के भानुशाली भुज से अहमदाबाद जा रहे थे। ये घटना सयाजी नगर ट्रेन में हुई है। कटारिया-सुरबरी स्टेशन के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग कर दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद पुलिस ने उनके शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। भानुशाली की हत्या के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है। हालांकि अभी हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

दुष्कर्म का लगा था आरोप

अबदासा से पूर्व विधायक रहे भानुशाली पर पिछले साल 21 साल की महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। सूरत की रहने वाली महिला ने विधायक के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा था कि उन्होंने एक प्रतिष्ठित फैशन डिजायन इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाने के नाम पर नवंबर 2017 से मार्च 2018 तक कई बार उसका दुष्कर्म किया है। आरोप लगने पर उन्होंने राज्य भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि महिला ने बाद में अदालत में हलफनामा दाखिल करके मामले की आगे जांच न किए जाने और दर्ज एफआईआर को निरस्त करने का अनुरोध किया था। जिसे अदालत ने मान लिया था।


Gujarat: Former BJP MLA Jayantilal Bhanushali was shot dead by unknown assailants onboard Sayji Nagri Express between Kataria-Surbari stations, last night; Police investigation underway

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345