Rahul Gandhi ने Manohar Parrikar से की मुलाकात, जल्द ठीक होने की दी शुभकामनाएं

गोवा कांग्रेस विधायक दल के मुखिया चंद्रकांत कावलेकर ने राहुल और परिकर की मुलाकात को लेकर ने कहा, 'राहुल जी गोवा में निजी यात्रा पर आए हैं। वह मुख्यमंत्री से उनके स्वास्थ्य को लेकर मुलाकात की। मैंने उनसे कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करने का अनुरोध किया। जिसे उन्होंने माना और सभी से मुलाकात की।'
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस द्वारा राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला करने लिये उद्धरित 'गोवा ऑडियो टेप' प्रामाणिक हैं और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास इस मुद्दे से जुड़े 'धमाका करने वाले राज" हैं।
गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित होते ही राहुल गांधी दोपहर के करीब विधानसभा परिसर पहुंचे। कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिषकार किया। वहां पहुंचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री के चैम्बर में उनसे मुलाकात की। इसके बाद वह कांग्रेस विधायकों से 10 मिनट मुलाकात करने के बाद वहां से चले गये। कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें देरी हो रही है।