Lok Sabha Election के लिए कांग्रेस वार रूम में काम शुरू, गठबंधन पर भी हुआ विचार
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने वार रूम 15 जीआरजी में बृहस्पतिवार को अहम बैठक कर चुनावी रणनीति को धार देने का काम शुरू किया। पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और एके एंटनी ने प्रदेश प्रभारियों, अध्यक्षों और राज्यों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक कील-कांटे दुरुस्त करने को कहा। उन्हें गठबंधन की संभावनाएं तलाशने के बावजूद सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तय करने को कहा।
आम चुनाव को देखते हुए सांगठनिक ढांचे को निचले स्तर पर मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। लोकसभा सीटों पर युवाओं से जुड़े संगठनों के कार्यक्रम रखे जाएं और अधिक से अधिक नए युवाओं को जोड़ा जाए। पार्टी के रणनीतिकारों ने कहा है कि गठबंधन पर अंतिम फैसला होने के बाद भी नामांकन तक पार्टी के पास वैकल्पिक उम्मीदवार का नाम होना चाहिए। ताकि अंतिम समय में फैसला बदलने की स्थिति में नुकसान न हो।