CBI 'जांच की आंच' से बचने को SP-BSP गठबंधन का ये होगा नया Formula, BJP होगी निशाना

खनन और सीबीआई छापे से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जोड़े जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा किया जा रहा बचाव सिर्फ एक बयान ही नहीं है, यह सपा-बसपा गठबंधन की गांठें मजबूत करने का फार्मूला है। बसपाई इस फार्मूले के आधार पर रणनीति बनाकर जनता के बीच जाएंगे। सीबीआई छापे को भाजपा की चुनावी रणनीति से प्रेरित बताकर सपाइयों को नजदीक लाएंगे। अब इसी फार्मूले के आधार पर सपा-बसपा एक-दूसरे का बचाव करने के साथ भाजपा को घेरेंगे। बसपा ने इस संबंध में रणनीति तैयार कर ली है।