BSP नेता का वीडियो वायरल, मंच से कहा- BJP को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे
विजय यादव ने मंच से कहा कि "इन बीजेपी वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे। घबराने की जरूरत नहीं है। आज इन्हें नानी याद आ गई होगी, मरी हुई नानी, कि एसपी-बीएसपी एक हो गई।"
BSP leader Vijay Yadav in Moradabad: Inn BJP waalon ko toh dauda dauda kar maarenge. Ghabrane ki zaroorat nahi hai. Aaj inhe nani yaad aagai hogi, mari hui nani, ki SP-BSP ek hogaye. (Note: Strong language) (15.01.2019)
मायावती के जन्मदिन का केक लुटा, चलीं कुर्सियां-मारपीट
बहुजन समाज पार्टी अमरोहा जिला यूनिट की ओर से कैलसा बाइपास रोड स्थित बैंक्वेट हाल में पार्टी सुप्रीमो मायावती के 63वें जन्मदिन कार्यक्रम में केक कटने के साथ ही लूट मच गई। जमकर हंगामा हुआ। आपाधापी और छीना झपटी में केट का आधा हिस्सा नीचे जमीन पर गिर गया। कार्यकर्ताओं में केक लूटने के लिए भगदड़ मची रही।जमीन पर गिरा केक लूटकर ले गए। जिसके हाथ में जितना आया, लेकर खिसक लिया। इस दौरान लोकसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशी के सुगबुगाहट के विरोध में कुछ युवाओं ने जमकर हंगामा किया। कई बार हालात बिगड़ने से बचे। आक्रोशित समर्थकों के बीच कुर्सियां चलीं और तोड़ी गईं। देखते ही देखते भीड़ के बीच मारपीट हो गई। इससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। हंगामा बढ़ता देख कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा।