CBI विवाद: सरकार ने कहा- CVC की सिफारिश पर वर्मा को छुट्टी पर भेजा था
कांग्रेस ने भी सीबीआई मामले पर दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं। अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। यह सरकार के लिए सबक है। आज आप इन एजेंसियों का उपयोग लोगों पर दबाव बनाने के लिए करेंगे, कल कोई और करेगा, ऐसे में लोकतंत्र का क्या होगा?'
जहां विपक्ष सरकार को आड़े हाथ ले रहा है वहीं सरकार ने सीबीआई के दो अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने के फैसले पर सफाई दी है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'सरकार ने सीबीआई के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने का फैसला सीवीसी के सुझाव पर लिया था। दोनों अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। यह फैसला सरकार के लिए कोई झटका नहीं है। सरकार पर सवाल उठाना गलत होगा क्योंकि सीवीसी की सिफारिश पर अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा गया था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत संतुलित है।'
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'मोदीजी एक बार फिर से फर्स्ट (पहले) बन गए हैं। वह सुप्रीम कोर्ट के सामने सीबीआई को तबाह करने वाले पहले ऐसे पीएम बन गए हैं। उन्होंने सीवीसी की विश्वसनीयता को खराब कर दिया (पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा पर्यवेक्षण की आवश्यकता)। मिस्टर मोदी पहले ऐसे पीएम बन गए हैं जिनके गैरकानूनी आदेशों को सुप्रीम कोर्ट रद्द करती जा रही है।'