CM Shivraj Singh Chauhan बोले- विपक्षी एकता ‘बिना दूल्हे की बारात’ है

चौहान ने कहा, ‘विपक्ष में कोई नेता नहीं है जो मोदी जी का मुकाबला कर सके। हम सभी उनके साथ खड़े हैं और यह चुनाव जीतेंगे। आज, मोदी ना केवल मेरे बल्कि पूरे देश के नेता हैं।’ भविष्य में भाजपा में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जो भी उनके लिए तय करेगा वह करेंगे लेकिन साथ ही कहा कि वह भावनात्मक रूप से मध्य प्रदेश से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा मेरे लिए जो भी तय करेगी मैं करुंगा लेकिन मेरा मध्य प्रदेश से भावनात्मक तौर पर लगाव है। एक तरीके से मैं मध्य प्रदेश की सेवा करता रहूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह राष्ट्रीय राजनीति में आएंगे, इस पर चौहान ने कहा कि पार्टी प्रमुख और प्रधानमंत्री उनके लिए जो भी फैसला करेंगे वह उसे अपनी पूरी क्षमताओं के साथ करेंगे। मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले तक चौहान राज्य में विदिशा से पांच बार लोकसभा सदस्य रहे थे।