भारत रत्न पर Shivsena ने उठाए सवाल(Question), पूछा- Veer Savarkar को क्यों नहीं दिया सम्मान
राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि भाजपा हिंदुत्ववादी है तो देश के प्रखर हिंदूवादी नेता रहे वीर सावरकर 50 साल तक जेल में रहे उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए था। शिवसेना के प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा सावरकर का सम्मान नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सभी नेता सावरकर के भक्त हैं लेकिन जब उनका सम्मान करने की बात आती है तो कोई उनका सम्मान नहीं करता है। जब भाजपा विपक्ष में थी तभी सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठ रही थी। अब सत्ता में होने के बावजूद उन्होंने उन्हें भारत रत्न नहीं दिया।
शिवसेना के नेता ने भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं को भारत रत्न देने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'आप कांग्रेस नेताओं को तो भारत रत्न देते हैं पर वीर सावरकर का सम्मान कब करोगे? हम सभी के भाषण का मुद्दा यही होता है कि 60 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया और प्रणब मुखर्जी उसी कांग्रेसी कल्चर से आते हैं। प्रणब बाबू की क्षमता बहुत बड़ी है। वह बड़े नेता हैं। मैं सीधे सवाल नहीं उठा रही लेकिन उनकी पूरी जिंदगी कांग्रेस में गई। यदि आज वो हमें भीष्म पितामह लगते हैं तो यह कांग्रेस की देन है।'