अपने विधायकों को एकजुट रखे Congress, गठबंधन में ‘भ्रम’ के लिए BJP जिम्मेदार नहीं : येदियुरप्पा

कांग्रेस विधायक दल की बैठक यहां राज्य सचिवालय में शुक्रवार को साढ़े तीन बजे होनी है। ऐसी संभावना है कि कांग्रेस सरकार गिराने की भाजपा की कथित कोशिश के जवाब में शक्ति प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस विधायकों, विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया को जारी किए एक नोटिस में चेतावनी दी गई है कि शुक्रवार की बैठक में उनकी अनुपस्थिति को ‘‘गंभीरता’’ से लिया जाएगा और दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस बीच, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा कि सभी कांग्रेस विधायक बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी बैठक के लिए आएंगे। उन्होंने हमसे बात की है, हम बैठक में चर्चा करेंगे।’’
परमेश्वर ने कहा कि सीएलपी का एजेंडा अभी तय नहीं किया गया है। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी और राज्य में राजनीतिक घटनाक्रमों जैसे दो-तीन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्हें उनकी पार्टी के विधायकों की देखभाल करने दीजिए जिन्हें उन्होंने गुरुग्राम में रखा है। वे हमारे विधायकों के बारे में चिंता ना करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और उसके नेताओं ने हमारे विधायकों को लालच देने की कोशिश की थी।
वे अब भी कोशिश कर रहे हैं। हम कह रहे हैं कि यह सफल नहीं होगी लेकिन वह (येदियुरप्पा) काफी महत्वाकांक्षी हैं लेकिन इस स्तर तक गिरना नहीं चाहिए था।’’
राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने के लिए कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के ‘असली रंग’ सामने आ जाएंगे।