Congress ने President के अभिभाषण में पेश सरकारी आंकड़ों की विश्वसनीयता पर जताया संदेह
उन्होंने कहा कि अब जो भी सरकार के आंकड़े प्रकाशित होंगे, वे आयोग के परीक्षण के बिना ही प्रकाशित होंगे। ऐसे में सरकार जो भी आंकड़े देगी, उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं होगी।
राष्ट्रपति के अभिभाषण में रोजगार सृजन के दावे पर चिदंबरम ने कहा कि बेरोजगारी की दर अब तक के शीर्ष स्तर (लगभग 6.1 प्रतिशत) पर है। इसकी वजह साफ है कि बीते सालों में नये रोजगार सृजित ही नहीं किये गये।
कपिल सिब्बल ने भी सरकार पर साधा निशाना
सिब्बल ने कहा कि पिछले 45 सालों में देश में बेरोजगारी दर अपने शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार रोजगार एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक नहीं करना चाहती है वहीं राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में सरकार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन की बात कही है। इसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताते हुये सिब्बल ने कहा लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें भविष्य में रोजगार मिले।