General को 10 % Reservation को लेकर राजभर ने बोला BJP पर हमला, कहा ये सिर्फ Jumlebaaji hai

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह भाजपा को तय करना है कि हम उनके साथ रहें या महागठबंधन में चले जाएं। महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत से अपनी मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, मेरी अखिलेश यादव, मायावती, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी और राम विलास पासवान जैसे नेताओं से भी लगातार बातचीत होती रहती है। राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है।
राजभर से यह पूछा गया कि वे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम तो अपनी मांग पिछले 21 महीने से रख रहे हैं। वह सौदेबाजी की राजनीति नहीं करते हैं। राजभर ने कहा कि सोमवार को उनकी पार्टी की मासिक बैठक थी, जिसमें कार्यकर्ताओं को सभी 80 सीटों पर चुनाव तैयारी करने के लिए कहा गया है।
अपना दल (एस) के भी असंतुष्ट होने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा ‘यूज एंड थ्रो’ की राजनीति पर चल रही है। चुनाव आने पर ही उसे सहयोगी दलों की याद आती है। राजभर ने कहा कि वे 17 फरवरी को मुंबई में बड़ा कार्यक्रम करेंगे। जहां यह भी साफ हो जाएगा कि वे चुनाव किसके साथ मिलकर लड़ेंगे।