दुनिया में आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा India: CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन समारोह में बड़ा लालपुर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत बहुत कम समय में दुनिया भर में आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा है। भारत के विकास में प्रवासियों के लिए असीम संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में हुई चर्चाओं और संवाद को निरंतरता प्रदान की जाएगी। प्रवासियों के अनुभव का लाभ लिया जाएगा। उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ को प्रवासियों का प्रेरणा स्रोत बताया और कहा- प्रयागराज की धरती प्रवासियों के स्वागत के लिए उत्सुक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कारण समापन समारोह खास हो गया। उनके स्वाधीनता के लिए बढ़ाए आंदोलन में प्रवासियों की भूमिका अहम रही है। सीएम ने प्रयागराज कुंभ के लिए प्रवासी भारतीयों को आमंत्रित किया।
विदेश मंत्री ने किया स्वागत
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रवासियों द्वारा इलाहाबाद कुंभ एवं गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की इच्छा जताने पर प्रवासी दिवस कार्यक्रम की तिथियों में परिवर्तन किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी और हर साल 15 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया जाता रहा है। 2015 से प्रवासी भारतीय दिवस प्रत्येक दूसरे वर्ष मनाया जाता है। इसीलिए सम्मानित किए जाने वालें की संख्या 30 कर दी गई है। धन्यवाद ज्ञापन विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (से.नि.) ने किया।