देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री को लेकर उनपर होने वाले निजी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी की तुलना रावण से की तो वहीं प्रियंका गांधी को शूर्पणखा बता दिया.
दरअसल प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने पार्टी महासचिव बनाते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा है. इसी संबंध में यूपी के बलिया जिले के बैरिया से विधायक से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब राम और रावण में युद्ध होने वाला था, तब रावण ने अपनी बहन को भेजा था. अब राम की भूमिका में मोदी हैं और रावण के रूप में राहुल ने अपनी शूर्पणखा के रूप में अपनी बहन प्रियंका को मैदान में उतारा है, तो मान के चलिए लंका विजय हो गई.
इसके अलावा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस टूटी हुई नाव है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में एससी/एसटी एक्ट के चलते चुनाव जीत गई. लेकिन अब उसे कोई चंदन नहीं लगाने वाला. बता दें कि जब से प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्र हुई है बीजेपी नेताओं द्वारा उनपर हमले तेज हो गए हैं. इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने कहा था कि प्रियंका गांधी अभी नौसिखिआ हैं. कांग्रेस को ये समझना चाहिए कि सुंदर चेहरे से वोट नहीं मिलता. इसके बाद बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रियंका को दागी जीवनसाथी वाली महिला कहा था.
वही बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बयान में कहा था कि प्रियंका के साथ दिक्कत है, जो सार्वजनिक जीवन में उपयुक्त नहीं. वो लोगों को पीटती हैं. प्रियंका कब संतुलन खो देंगी ये कोई नहीं जानता, देश के लोगों को यह पता होना चाहिए. स्वामी के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा था कि उनके (कांग्रेस) पास नेता नहीं हैं, इसलिए वो चॉकलेटी चेहरे के माध्यम से चुनाव में जाना चाहते हैं.....कोई करीना कपूर का नाम चलाता है, कोई सलमान खान का, कभी प्रियंका गांधी को ले आते हैं.
हालांकि बाद में इस मामले में सफाई देते हुए विजयवर्गीय ने कहा था कि उन्होंने 'चॉकलेटी' शब्द का प्रयोग बॉलीवुड के सितारों के लिए किया था. प्रियंका गांधी को पूर्व उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाने के बाद बीजेपी के बड़े नेता उनपर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव आते-आते प्रियंका गांधी के लड़के भी राजनीति में आ जाएंगे, क्योंकि राहुल गांधी के पास तो हैं नहीं