Patna के गांधी मैदान में 3 फरवरी को Congress Rahul Gandhi की जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने के लिए Congress कार्यकर्ता रोज नए और रचनात्मक पोस्टरों से पटना को पाट दे रहे हैं
पटना के गांधी मैदान में 3 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता रोज नए और रचनात्मक पोस्टरों से पटना को पाट दे रहे हैं. कल एक तरफ जहां कुछ उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ऐसे पोस्टर लगा है जहां पर राहुल गांधी को राम के अवतार में दिखाया गया तो वहीं आज एक अनोखा पोस्टर लगाया गया है जहां पर राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को सेनापति की भूमिका में दिखाया गया है.
इस नए पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सेनापति को भूमिका में दिख रहे हैं और घोड़े पर सवार है और साथ-साथ उनके पीछे उनकी सेना को भी दिखाया गया है जिसमें सभी जात और धर्म के नेता शामिल है. राहुल और प्रियंका की सेना में ब्राह्मण समाज से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार के प्रभारी और राजपूत समाज से आने वाले शक्ति सिंह गोहिल, बिहार में कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष और भूमिहार समाज के नेता अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व बिहार विधानसभा स्पीकर और भूमिहार समाज के नेता सदानंद, पूर्व लोकसभा स्पीकर और दलित समाज से आने वाली मीरा कुमार, पूर्व सांसद और मुस्लिम नेता शकील अहमद, यह सभी इस पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पीछे उनकी सेना में दिख रहे हैं.
इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस पार्टी ना किसी एक जाति या एक धर्म की पार्टी है बल्कि वह सभी जाति और धर्म को लेकर साथ चलने वाली पार्टी है. इस पोस्टर में बताया गया है कि कांग्रेस सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ 2019 की लड़ाई का शंखनाद कर रही है. कांग्रेस के इस पोस्टर में सभी धर्म और समाज के धर्मगुरु की भी तस्वीर लगाई गई है.
इस पोस्टर पर लिखा हुआ है कि “झूठ और वादाखिलाफी में कुख्यात मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का चुनावी रणभेरी की संख्या 2019” यानी कि संदेश साफ है कि 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान से बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी तैयार है और उनकी सेना भी लोकसभा में मोदी सरकार को हराने के लिए कमर कस चुकी है