Om Prakash Rajbhar ने BJP को 24 फरवरी तक का दिया समय, बोले- नहीं तो अलग राह चुनेंगे

25 फरवरी को सभी 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर देंगे। राजभर ने बृहस्पतिवार को ‘अमर उजाला’ से बातचीत में कहा कि गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के मुद्दे पर तो सरकार ने 38 घंटे में फैसला ले लिया, लेकिन गरीब पिछड़ों को उनका हक देने में इतना समय क्यों लगा रही है। गरीब पिछड़ों का हक लूटा जा रहा है और सरकार चुप्पी साधे हुए है। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि सरकार में रहते हुए भी हमें अपने अधिकार के लिए लड़ना पड़ रहा है।
भाजपा को इसकी परवाह नहीं है। वह तो सिर्फ राम मंदिर व हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर ध्यान लगाए हुए है। इससे लोकसभा चुनाव में भाजपा का बेड़ा पार नहीं होगा। अगर उसे केंद्र में फिर से सरकार बनानी है तो पिछड़ों के आरक्षण में बंटवारा ही एक रास्ता बचा है।