Om Prakash Rajbhar ने कहा- SP-BSP गठबंधन मजबूत, टक्कर देने के लिए NDA को दी यह सलाह
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर - फोटो : अमर उजाला
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर भाजपा को 'ब्रह्मास्त्र' के साथ-साथ चेतावनी भी देने लगे हैं। उन्होंने गठबंधन को मजबूत बताते हुए उसका काट भजापा सरकार को सुझाया है।
आजमगढ़ में सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा-बसपा और आरएलडी का गठबंधन निश्चित रूप से काफी मजबूत है। कई सर्वे भी इससे एनडीए को नुकसान दिखा रहे हैं। लेकिन इससे निपटने के लिए बीजेपी के पास ब्रह्मास्त्र है।
पिछड़े वर्ग को मिले 27 फीसदी आरक्षण को यदि कमेटी के निर्णय के अनुसार पिछड़ा, अति पिछड़ा और सार्वाधिक पिछड़ा में बांट कर लागू कर दिया जाता है, तो हम इस गठबंधन को धरातल पर ला सकते है। सूबे के 80 लोक सभा सीटों में प्रत्येक पर छह से आठ लाख अति पिछड़े मतादाता हैं और निर्णायक स्थिति में हैं।
यह भाजपा के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। यदि भाजपा इसे लागू नहीं करती है तो 24 फरवरी को वाराणसी में हम बड़ा कार्यक्रम करने वाले हैं। रैली में एनडीए से अलग होने की घोषणा करेंगे और सूबे के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
'मंदिर पर बयानबाजी चुनावी स्टंट'
आजमगढ़ के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में अयोध्या में राम मंदिर के प्रकरण पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि क्या भाजपा सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ी हो गई है। जब अदालत निर्णय नहीं कर पा रही है तो भाजपा क्या कर लेगी।
जिस तरह से साधु-संत लोग नाराज हैं। जो राम मंदिर बनवाने के लिए बहुत परेशान है। ऐसे लोगों को शांत करने के लिए बयान दिया जा रहा है। आज जरूरत है सूबे में 368000 अध्यापकों के खाली पदों को भरने की ना की मंदिर बनवाने की।