ओडिशा जाने से पहले कुछ देर रायपुर में रुके PM Modi, CM ने किया स्वागत

अधिकारियों ने बताया कि विमानतल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी से उनकी गर्मजोशी से मुलाकात हुई तथा प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई भी दी। मुख्यमंत्री बनने के बाद बघेल की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात थी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर आकर यहां से विशेष विमान द्वारा त्रिवेन्द्रम (केरल) के लिए रवाना होंगे।
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: Prime Minister Modi is visiting the state for the first time after the new government was formed, so I came to welcome him. He congratulated me on becoming the CM; Visual of PM Modi's arrival at Raipur, welcomed by CM and former CM Raman Singh
नवीन पटनायक मंगलवार को पीएम मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम में नहीं लेंगे
हिस्साओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के एक दिवसीय दौरे के दौरान उनके आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि वह राज्य सरकार के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया है । प्रधानमंत्री पश्चिमी ओडिशा के बलांगीर की यात्रा के दौरान आधारभूत संरचना विकास, संपर्क और व्यापार में सहूलियत पर कई परियोजनाएं शुरू करेंगे।
मोदी झारसुगुडा में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) और बलांगीर-बिचुपाली के बीच नयी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के बाद मोदी के बलांगीर में सुबह पौने बारह बजे एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि, पटनायक राज्य सरकार के ‘कृषि ओडिशा’ कार्यक्रम में व्यस्त रहने की वजह से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। पटनायक को बैठक में किसानों को संबोधित करना है।