PM Modi के उपहारों की नीलामी, Dr. Harshwardhan ने मोदी को बताया दधीची
MODI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक जितने भी उपहार मिले हैं, उनकी नीलामी 27 जनवरी से ही शुरू हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उपहारों की बिक्री से मिला पैसा कहां खर्च किया जाएगा। दरअसल, यह पैसा गंगा को स्वच्छ बनाने के मिशन में काम आएगा। यह जानकारी केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी।
डॉ. हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दधीची से करते हुए कहा कि पीएम मोदी उस प्रकार के व्यक्ति हैं कि अगर देश के विकास के लिए उनकी अस्थियों की भी जरूरत हो तो वे उसे देने से पीछे नहीं हटेंगे। जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं, दिन रात भारत के नव निर्माण के लिए लगे हुए हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक जो विकास देश की आजादी के 70 सालों में नहीं हो पाया था, उन्होंने उसे पिछले साढ़े चार सालों में करके दिखा दिया है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ समय पहले भारत देश को दुनिया में सांप-सपेरे और जादूगरों की दुनिया के रुप में देखा जाता था। लेकिन आज के भारत की स्थिति यह है कि वह अपनी तकनीकी को पूरी दुनिया में दे रहा है और पूरी दुनिया उसकी तकनीकी क्षमता का लोहा मान रही है।
डॉ. हर्षवर्धन सोमवार को पीएम के मिले उपहारों की खरीद के लिए आए हुए लोगों से मुलाकात की और उनसे पीएम के बारे में बातचीत की। मंत्री के मुताबिक जनता उन्हें एक आदर्श के रुप में देखती है और उनका अनुकरण करना चाहती है।